अमेठी: 6 दिन पूर्व दलित युवती से रेप (Dalit girl raped in Amethi) के बाद चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पीड़ित युवती मेडिकल कॉलेज में जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रही है. आरोपी वारदात के बाद से फरार था, इसलिए पुलिस ने ईनाम भी घोषित किया था.
जामो थाना पुलिस (Jamo Police) के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि 24 अगस्त को वह एक लड़की को शादी का झांसा देकर गांव के बाहर झाड़ियों में बुलाया था. यहां चाकू की नोक पर युवती से दुष्कर्म किया. युवती द्वारा विरोध करने व घर वालों तथा पुलिस को घटना की जानकारी देने की बात पर आरोपी ने गुस्से में आकर में चाकू से लड़की युवती पर हमला कर दिया. आरोपी ने युवती के गले तथा शरीर पर कई जगह वार किया और मरा समझ कर भाग गया था.