अमेठी: जिले में बुधवार को जमीनी विवाद में दबंगों ने फौजी के घर पर हमला बोल दिया. इस हमले में सेना के नायब सूबेदार सहित 9 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सुलताननपुर भेजा गया. जहां तीन की हालत चिंताजनक देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है. घटना मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत पूरे रामदत्त मिश्र दादरा गांव की है. बताया जा रहा है कि फौजी के परिवार द्वारा 69 बार डायल 112 और थाने से जिला अधिकारी से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार दादरा गांव दीपक मिश्रा सेना में नायब सूबेदार हैं. दीपक के भाई प्रदुम्न कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह जब वह और उसका भाई घर के बाहर बैठ कर चाय पी रहे थे तो पड़ोस के बाबूलाल, चंद्रिका प्रसाद और इनके परिवार वालों ने बांका-फरसा आदि लेकर उन लोगों को चारों ओर से घेर लिया और हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि दबंगों ने उनके भाई की दो उंगली काट डाली. हाथ और गले पर धारदार हथियार से हमला किया. घटना में सूबेदार दीपक मिश्रा, प्रदुम्न मिश्रा, पिता भागवत मिश्रा, मनीषा, सुभाष, पुष्कर, प्रिंस और विपक्षी बाबू लाल घायल हुए हैं. इन्हें पहले मुसाफिरखाना सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सुलतानपुर जिला अस्पताल भेजा. यहां गंभीर अवस्था में डॉक्टर ने दीपक मिश्रा, प्रदुम्न मिश्रा, पिता भागवत मिश्रा को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर डांट डपट कर बात खत्म की थी.