उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: महिला और उसकी बेटियों को पीटने का वीडियो वायरल, 2 गिरफ्तार - dabang beaten woman and his daughter

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक महिला सहित उसकी दो बेटियों को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो को पुलिस संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है.

अमेठी में दबंगों ने महिलाओं को पीटा.

By

Published : Aug 11, 2019, 9:58 AM IST

अमेठी:गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दबंगो ने महिला और उसकी दो बेटियों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. दबंगों की हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को हिरासत में ले लिया है. पुलिस बाकी दो आरोपियों की तलाश में जुटी है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

जानें क्या है पूरा मामला-

  • सोशल मीडिया पर एक महिला और उसकी दो बेटियों को लाठियों से पीटने का वीडियो वायरल हो गया.
  • जिसमें कुछ दबंग हैवानियत से महिला और उसके दो बेटियों को लाठी-डंडे से पीट रहे हैं.
  • वायरल वीडियो को देखकर जब पुलिस हरकत में आई तो पता चला कि मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बेलखरियन गौरीपुर गांव का है.
  • रेखा सिंह की शिकायत पर गौरीगंज पुलिस ने धारा 307 सहित आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.
  • इनमें से दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

थाना गौरीगंज के बेलखरियन गौरीपुर गांव में भूमि विवाद के चलते कुछ दबंगों ने कथित तौर पर उनकी पड़ोस की महिलाओं को पीटा है. रेखा सिंह की शिकायत पर गौरीगंज पुलिस ने धारा 307 सहित आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- दयाराम सरोज, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details