अमेठी: जिले के पीपरपुर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में तैनात एक जवान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. वहां मौजूद लोगों को इसकी जानकारी तब हुई जब सुबह काफी देर तक सिपाही के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. दरवाजा तोड़ने पर सिपाही खून से लथपथ फर्श पर पड़ा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक जवान असम के बक्सा जिले के शिमला थाना का रहने वाला था. मृतक का नाम हीरर्षाया दास है, जो अमेठी के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर त्रिसुंडी में सिपाही के पद पर तैनात था. घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित सीआरपीएफ के डीआईजी मौके पर पहुंचे.