उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठीः गोली मारकर सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या - amethi today news

अमेठी के पीपरपुर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में तैनात एक जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जवान ने की आत्महत्या
जवान ने की आत्महत्या

By

Published : Feb 28, 2020, 5:09 PM IST

अमेठी: जिले के पीपरपुर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में तैनात एक जवान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. वहां मौजूद लोगों को इसकी जानकारी तब हुई जब सुबह काफी देर तक सिपाही के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. दरवाजा तोड़ने पर सिपाही खून से लथपथ फर्श पर पड़ा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जवान ने गोली मार की आत्महत्या.

मृतक जवान असम के बक्सा जिले के शिमला थाना का रहने वाला था. मृतक का नाम हीरर्षाया दास है, जो अमेठी के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर त्रिसुंडी में सिपाही के पद पर तैनात था. घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित सीआरपीएफ के डीआईजी मौके पर पहुंचे.

जवान की मौत गोली लगने से हुई है. जवान के सिर में गोली लगने से उसका स्कल्प पूरी तरह फट गया था. गोली उसके सिर को चीरती हुई निकल गई थी. पोस्टमार्टम के बाद शव को सीआरपीएफ के जवानों को सौंप दिया गया है.

डॉ.पिताम्बर कनौजिया, चिकित्सक जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details