उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - थाना पीपरपुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में त्रिशुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में तैनात एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की वजह बीमारी बताई जा रही है.

crpf constable died in suspicious circumstances in amethi
अमेठी में सीरपीएफ सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

By

Published : Jul 9, 2020, 8:26 PM IST

अमेठी: जनपद के त्रिशुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में तैनात एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को मौत हो गई. मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना पीपरपुर थाना क्षेत्र की है.

सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर, त्रिशुंडी में तैनात सिपाही सोबत हुसैन की उम्र लगभग 35 वर्ष थी. वे मेडिकल विभाग में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे. सोबत हुसैन बिहार के छपरा जिले के समहोता गांव के रहने वाले हैं. वे त्रिशुंडी में देवीलाल जायसवाल के यहां रूम लेकर किराए पर रह रहे थे.

गुरुवार को जब सोबत हुसैन ड्यूटी पर नहीं गए तो सीआरपीएफ सेंटर का एक जवान देवी लाल उनके रूम पर आया. यहां दरवाजा बंद मिला. जब दरवाजा खोला गया तो सोबत हुसैन चारपाई पर पड़े थे. देवी लाल ने इसकी सूचना पहले सीआरपीएफ कैम्प और उसके बाद पीपरपुर पुलिस को दी.

सूचना मिलने पर थाना पीपरपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक सिपाही के घर वालों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय गौरीगंज भेज दिया. प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण बीमारी बताई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थित का पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ें:अमेठी: बिना रास्ते के ही बना दिया गया सरकारी अस्पताल

बता दें कि इससे पहले भी त्रिशुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में आत्महत्या की घटना घट चुकी है. यहां जीसी में जीडी के पद पर तैनात एक सिपाही ने फरवरी में सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई गई.मृतक सिपाही असम राज्य के बक्सा जिला के थाना शिमला के मजरा बारी गांव के रहने वाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details