पुलिस अधीक्षक इलामारान ने दी जानकारी अमेठी: जिले के मुसाफिर खाना थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ हाईवे पर धरौली के पास 9 जनवरी को हुई लूट का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के खुलासे में बहुत ही हैरान करने वाली बात सामने आई है. पुलिस ने वारदात में शामिल 5 आरोपियों को 6 लाख पांच हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरों के पास से पुलिस ने लूट में शामिल बाइक, असलहा, मोबाइल और कारतूस बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारान ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धरौली के पास हुई लूट की घटना से संबन्धित दो बदमाश अनखरा पुलिया पर बैठे हुए हैं. बदमाशों के अन्य तीन साथी भी उनसे मिलने वही आने वाले हैं. पुलिया के पास जब पुलिस पहुंची तो पाचों बदमाश भागने लगे. पुलिस टीम ने घेरकर सभी बदमाशों को पकड़ लिया. जिनकी पहचान त्रिभुवन कुमार, कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा,रजत तिवारी, पंकज कोरी के रूप में हुई है. यह चारों बदमाश जामो थाना क्षेत्र के निवासी है. वहीं, पांचवें बदमाश की पहचान सौरभ शर्मा के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़े-इंटरनेशनल फुबॉलर बना बाइक लुटेरा, ब्राजील और अमेरिका में टीम इंडिया की ओर से खेल चुका है मैच
लेकोशन ट्रैक कर पीछा कर रहे थे लुटेरे:पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी पंकज कोरी ने बताया कि वह आशू उर्फ अभिषेक का दोस्त है. अभिषेक मुझे अपने परिवार के सदस्य की तरह मानता है. अप्रैल में उसकी बहन की शादी है. शादी के लिए उसने अपने रिश्तेदार से रुपये उधार लेने की मुझसे चर्चा की थी. तभी से मेरे मन में लालच आ गया था. इसके बाद अपने दोस्त रजत के साथ मिलकर हम लोगों ने लूट की योजना बनायी थी. 8 जनवरी को आशू के साथ मैं जय सिंहपुर गया था. तब मुझे पता चला कि 9 जनवरी को हम लोगों को 6 लाख कैश लेकर घर वापस आना है. उसी दिन मैंने अपने साथी रजत और सौरभ को इसकी सूचना दे दी.
पंकज ने बताया कि वहां से निकलने के बाद मैं समय-समय पर हमारी लोकेशन रजत के व्हाट्सएप पर भेजता रहा. जब मैं और आशू अलीगंज के पास चाय पीने के लिए रुके तो योजना के अनुसार मोटरसाइकिल मैं चलाने लगा और आशू को पीछे बैठा दिया. इसके बाद धरौली के पास पहुंचने पर मेरे साथी हमारी लोकेशन पर आ गए और तमंचे के बल पर हमें रोक लिया. इसके बाद हमारी मोटरसाइकिल के साथ आशू का मोबाइल भी ले लिया और पैसों के बैग के साथ फरार हो गए.
पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारान ने बताया कि लूट की घटना में शामिल पांचों बदमाशों को पकड़ कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने लूट की घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा.
यह भी पढ़े-घर में सभी को बंधक बना 10 लाख की लूट, असलहे लेकर पहुंचे आठ अपराधी