सुलतानपुर/अमेठी :गोरखपुर के मोस्ट वांटेड अपराधी विनोद उपाध्याय को यूपी एसटीएफ ने सुलतानपुर में ढेर कर दिया. शुक्रवार को सुबह बदमाश के बारे में इनपुट मिलने के बाद एसटीएफ ने उसे घेर लिया. इसके बाद उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां उसकी मौत हो गई. बदमाश की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम था. उस पर 35 मुकदमे दर्ज थे.
शुक्रवार की सुबह यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर के एक लाख के इनामी बदमाश विनोद उपाध्याय पुत्र रामकुमार उपाध्याय को मध्य थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में घेर लिया. इस दौरान उसने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. गोली लगने से विनोद उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे मेडिकल कालेज सुलतानपुर ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.