अमेठी: रायबरेली-अयोध्या राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के थौरी गांव के पास सोमवार रात तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए. स्थानीय लोगो ने डायल 112 को सूचना दी. पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकला. इस सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
जबरदस्त टक्कर से वाहनों के परखचे उड़े :राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर ग्राम थोरी के पास ट्रक-ट्रेलर में आमने-सामने टक्कर हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखचे उड़ गए. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. तत्काल पुलिस को भी सूचना दी गई. हादसे में घायल हुए लोगों को बाहर निकाला गया. तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. इसमें दो चालक और एक खलासी है.
मृतकों की पहचान मनोज कुमार मिश्रा (35) पुत्र तारकेश्वर निवासी बगाही थाना बल्दीराय सुल्तानपुर, प्रदीप कुमार चौबे (47)पुत्र कमला प्रसाद निवासी मनीपुर, पटना थाना कूड़े भार सुल्तानपुर, सुनील कुमार पुत्र (22) मुन्नीलाल यादव कस्बा मरका थाना मरका बांदा के रूप में हुई. पुलिस तीनों शव कब्जे में लेकर अस्पताल ले गई. ट्रक और ट्रेलर के मालिकों को फोन कर सूचना देकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है. पूरे मामले में एसएचओ जगदीशपुर राकेश सिंह ने बताया हादसे में मृत तीन लोगों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. दोनों वाहन स्वामियों को सूचना दी गई है. उनके आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें : अमेठी के संजय गांधी अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा, प्रदर्शन, डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश
यह भी पढ़ें : ऊर्जा मंत्री ने धन उगाही के आरोप में अमेठी के अवर अभियंता को किया निलंबित