उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम रिपोर्ट में खुलासाः पिता और भाई के पीटने से हुई थी छात्रा की मौत, बाजार में प्रेमी के साथ देख लिया था - Amethi student death revealed

अमेठी में 4 अगस्त को हुई छात्रा की मौत का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पिता और भाई को हिरासत में लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2023, 4:47 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 8:40 PM IST

अमेठी: जिले के थाना क्षेत्र पीपरपुर के टिकावर गांव निवासी आफरीन बानो की मौत से पुलिस ने पर्टा हटा दिया है. पुलिस ने मजिस्ट्रेट के आदेश पर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा की मौत की वजह पिटाई आई है. इसके बाद पुलिस ने आफरीन बानो के पिता और भाई को हिरासत में लिया है, दोनों से पूछताछ की जा रही है.

बाजार में प्रेमी के साथ घूम रही थी छात्राःगौरतलब है, पीपरपुर थाना क्षेत्र के टीकावर गांव निवासी नियामत उल्ला की बेटी आफरीन बानो धम्मौर बाजार के एक इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी. आफरीन का इसी इलाके के एक दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 4 अगस्त को आफरीन स्कूल गई थी, तभी वहां उसका प्रेमी पहुंचा और दोनों एक साथ बाजार में घूमने चले गए. आफरीन का किसी लड़के के साथ बाजार में घूमने की सूचना किसी ने पिता नियामत उल्लाह को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पिता नियामत उल्ला और भाई हैदर अली ने आफरीन को बीच बाजार में जमकर मारा पीटा.

बाजार में पिता और भाई ने पीटा थाःइस दौरान बाजार में मौजूद लोगों ने आफरीन की पिटाई का वीडियो बना लिया और पुलिस को भी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची धम्मौर कोतवाली पुलिस ने आफरीन और उसके परिजनों को कोतवाली ले आई. थाने में आफरीन लगातार अपने घरवालों के साथ जाने से मना कर रही थी. उसने अपनी हत्या होने की पुलिस को आशंका जताई थी. इसके बाद पुलिस ने आफरीन की मां को थाने बुलवाया. फिर किसी तरह आफरीन को समझा-बुझाकर माता-पिता और भाई के साथ वापस घर भेज दिया था. इसके बाद घर पहुंचने के कुछ देर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में आफरीन की मौत हो गई थी.

रात में हुई मौत सुबह दफना दियाःइसके बाद अगले दिन 5 अगस्त की सुबह आफरीन को परिजनों ने कब्रिस्तान में दफना दिया गया. पड़ोसियों को परिजनों ने बताया कि उसकी तबीयत खराब थी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं, पिता और भाई के द्वारा आफरीन को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. जैसे ही आफरीन की मौत की खबर आई, इसके बाद वीडियो और तेजी से वायरल होने लगा. जिसके बाद अमेठी पुलिस ने ट्वीटर के माध्यम से मामले को संज्ञान में लिया.

कब्र से शव निकालने की मजिस्ट्रेट ने दी अनुमतिःपुलिस ने जब मामले में जानकारी जुटाई तो मामला संदिग्ध लगा. इसके बाद स्थानीय चौकीदार की तहरीर पर आफरीन के पिता नियामत उल्ला और भाई हैदर अली के खिलाफ 304 का मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया.वहीं, पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए शव को पोस्टमामार्टम कराया जाना जरूरी था. लेकिन शव को दफन किया जा चुका था. ऐसे में पीपरपुर थाना पुलिस ने जिलाधिकारी अमेठी को कब्र से लाश निकलवाए जाने के लिए पत्र लिया. जिससे मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा सके. पुलिस के पत्र पर मजिस्ट्रेट ने कब्र से खोदकर शव निकालने और पोस्टमार्टम कराने की अनुमति दे दी.

7 अगस्त को कब्र से शव निकालकर पीएम के लिए भेजाःउपजिलाधिकारी अमेठी (न्यायिक) मोहम्मद असलम और पुलिस क्षेत्राधिकारी अमेठी लल्लन सिंह, थानाध्यक्ष पीपरपुर संदीप राय सहित डॉक्टरों की टीम और फॉरेंसिक टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल 7 अगस्त को गांव में पहुंचा. यहां वीडियोग्राफी कराते हुए कब्रिस्तान से कब्र को खोदकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं, पीएम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो गया कि आफरीन की मौत पिटाई की वजह से हुई थी. वहीं, इस मामले में सीओ अमेठी लल्लन सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में छात्रा के शरीर पर चोट के निशान आए हैं. जिसपर आरोपी पिता और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पुलिस दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज देगी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. इसके बाद छात्रा के पिता और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अति शीघ्र पुलिस दोनों को न्यायालय में पेश करेगी.-लल्लन सिंह, सीओ अमेठी

यह भी पढ़ें: गैर समुदाय के युवक के साथ देख छात्रा को परिजनों ने पीटा, मौत के बाद दफनाया, पुलिस ने कब्र से निकलवाया

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया से हुई दोस्ती, प्रेमी संग भागी प्रेमिका, पुलिस ने मंदिर में कराई शादी

Last Updated : Aug 9, 2023, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details