अमेठी: जिले के थाना क्षेत्र पीपरपुर के टिकावर गांव निवासी आफरीन बानो की मौत से पुलिस ने पर्टा हटा दिया है. पुलिस ने मजिस्ट्रेट के आदेश पर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा की मौत की वजह पिटाई आई है. इसके बाद पुलिस ने आफरीन बानो के पिता और भाई को हिरासत में लिया है, दोनों से पूछताछ की जा रही है.
बाजार में प्रेमी के साथ घूम रही थी छात्राःगौरतलब है, पीपरपुर थाना क्षेत्र के टीकावर गांव निवासी नियामत उल्ला की बेटी आफरीन बानो धम्मौर बाजार के एक इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी. आफरीन का इसी इलाके के एक दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 4 अगस्त को आफरीन स्कूल गई थी, तभी वहां उसका प्रेमी पहुंचा और दोनों एक साथ बाजार में घूमने चले गए. आफरीन का किसी लड़के के साथ बाजार में घूमने की सूचना किसी ने पिता नियामत उल्लाह को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पिता नियामत उल्ला और भाई हैदर अली ने आफरीन को बीच बाजार में जमकर मारा पीटा.
बाजार में पिता और भाई ने पीटा थाःइस दौरान बाजार में मौजूद लोगों ने आफरीन की पिटाई का वीडियो बना लिया और पुलिस को भी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची धम्मौर कोतवाली पुलिस ने आफरीन और उसके परिजनों को कोतवाली ले आई. थाने में आफरीन लगातार अपने घरवालों के साथ जाने से मना कर रही थी. उसने अपनी हत्या होने की पुलिस को आशंका जताई थी. इसके बाद पुलिस ने आफरीन की मां को थाने बुलवाया. फिर किसी तरह आफरीन को समझा-बुझाकर माता-पिता और भाई के साथ वापस घर भेज दिया था. इसके बाद घर पहुंचने के कुछ देर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में आफरीन की मौत हो गई थी.
रात में हुई मौत सुबह दफना दियाःइसके बाद अगले दिन 5 अगस्त की सुबह आफरीन को परिजनों ने कब्रिस्तान में दफना दिया गया. पड़ोसियों को परिजनों ने बताया कि उसकी तबीयत खराब थी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं, पिता और भाई के द्वारा आफरीन को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. जैसे ही आफरीन की मौत की खबर आई, इसके बाद वीडियो और तेजी से वायरल होने लगा. जिसके बाद अमेठी पुलिस ने ट्वीटर के माध्यम से मामले को संज्ञान में लिया.