अमेठी:जिले के खेरौना गांव में दबिश करने गए हेड कांस्टेबल सहित दो कांस्टेबलों पर प्राण घातक हमला करने वाले फरार दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया. थाना संग्रामपुर के अंतर्गत मिश्रौली गांव से हमले में प्रयुक्त बांके के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
साथ गए कांस्टेबल राज बाबू और अतुल कुमार भी हमले में घायल हो गए. घायल सिपाहियों को सीएचसी अमेठी पहुंचाया गया, जहां जितेंद्र मौर्य की गम्भीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल हायर सेंटर सुलतानपुर रेफर कर दिया था और बाद में उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था.
खेरौना गांव में 1 अक्टूबर की शाम यह दुर्घटना हुई थी, जिसको लेकर एक टीम का गठन किया गया था. इस जुर्म के तहत थाना संग्रामपुर के अंतर्गत मिश्रौली के पास नामजद आरोपी अमित कोरी व पत्नी पूनम को हमले में प्रयुक्त बांके के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
-पीयूशकान्त राय, सीओ, अमेठी