उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए इस गांव के शौचालय

अमेठी में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने शौचालयों की हालत जर्जर हो गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि जिन हाथों में शौचालय बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे भ्रष्टाचार कर रहे हैं. गांव में शौचालयों का बहुत बुरा हाल है.

शौचालयों की स्थिति जर्जर
शौचालयों की स्थिति जर्जर

By

Published : Jan 10, 2021, 3:23 PM IST

अमेठी: स्वच्छ भारत योजना के तहत बनाए जा रहे शौचालय बेकार साबित हो रहे हैं. इसका ताजा मामला अमेठी से सामने आया है, जहां पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जिन हाथों में शौचालय बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे भ्रष्टाचार कर रहे हैं. शौचालय ठीक से नहीं बन पा रहे, लेकिन जिम्मेदारों ने कोई सुध नहीं ली है. नतीजतन स्वच्छ भारत योजना के तहत बनाए जा रहे शौचालय फिसड्डी साबित हो रहे हैं.

शौचालयों का बुरा हाल

हाल ही में बने शौचालय की छत गिरी

जिले में मुसाफिरखाना विकासखण्ड के करपिया में बनाए गए शौचालयों का बहुत बुरा हाल है. गांव की महिला अमरावती ने बताया कि वर्ष 2019-2020 में बने शौचालय की छत पिछले हफ्ते भरभरा कर गिर पड़ी. वहीं, एक परिवार ने बताया कि उनका शौचालय तो बना दिया गया, लेकिन शौचालय का गढ्ढा खोदकर खुला छोड़ दिया गया. इसमें आए दिन जानवरों के बच्चे गिर रहे हैं और लगातार हादसे की आशंका बनी रहती है.

खुले में शौच को मजबूर

इस मामले में जब ग्राम सचिव मनीष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें एक किस्त दे दी गई है. इसी गांव के ग्रमीण राम किशुन, रामेश्वर और राम यश ने बताया कि उन्हें शौचालय नहीं दिया गया. इस कारण वे और उनका परिवार खुले में शौच जाने को मजबूर है. जब इस मामले में एडीओ पंचायत मुसाफिरखाना अरविंद प्रकाश श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. इस मामले में ग्राम सचिव से बात कर जांच करवाई जाएगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details