अमेठी : केंद्रीय कैबिनेट मंत्री व अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी और उनकी बेटी जोईश ईरानी को खिलाफ श्लोगन लिखे पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये पोस्टर अमेठी में चस्पा किए गए हैं, पोस्टर में केंद्रीय मंत्री व उनकी बेटी के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी की गई है. वायरल हो रहे पोस्टर में निवेदक क स्थान पर लिखा है अमेठी की जनता.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ विवादित पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन पोस्टरों ने कोर्नर पर सबसे ऊपर 'स्मृति ईरानी मुर्दाबाद' लिखा गया है. इसके अलावा स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में अवैध लाइसेंस लेकर बार चलाने का आरोप लगाया गया है. पोस्टर में अमेठी सांसद से इस्तीफा भी मांगा गया है. बता दें कि स्मृति ईरानी का दो दिन बाद अमेठी दौरा है. उनके दौरे से पूर्व विवादित पोस्टर चस्पा किए गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये पोस्टर किसने लगाए हैं, पुलिस इस बात की जांच कर रही है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ विवादित पोस्टर
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि जनपद में केंद्रीय मंत्री व उनकी बेटी के खिलाफ पोस्टर किए जाने की सूचना मिली थी. मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि स्मृति ईरानी कांग्रेस के नेताओं द्वारा उनकी बेटी पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर चुकीं हैं. स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि उनकी 18 साल की बेटी को आज इसलिए सजा मिल रही है, क्योंकि उसकी मां ने वर्ष 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था.
ये है मामला :कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया था कि स्मृति ईरानी की बेटी गोवा में गैरकानूनी ढंग से बार चला रही हैं. कांग्रेस ने दावा था कि इरानी की बेटी ने अपने 'सिली सोल्स कैफे ऐंड बार' के लिए फर्जी दस्तावेज देकर बार लाइसेंस लिया था. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्विट करके यह आरोप लगाए थे. पवन खेड़ा ने ट्विटर पर लिखा था कि "आपको लगेगा कि भाजपा की नेता से सम्बंधित बार का नाम तो तुलसी संस्कारी बार होगा, लेकिन नहीं। इस बार का नाम है सिली सोल्ज़ बार एंड कैफ़े।"
इसे पढ़ें- गोवा में बार चलाने वाले बयान पर भड़कीं स्मृति, कहा- सोनिया-राहुल की लूट पर मेरे रुख के चलते बेटी को निशाना बनाया
स्मृति की बेटी के वकील का बयान :केंद्रीय मंत्री की बेटी के वकील कीरत नागरा ने एक बयान में कहा कि उनकी मुवक्किल 'सिली सोल्स' नामक रेस्टोरेंट की न तो मालकिन हैं और न ही इसका संचालन करती हैं तथा किसी प्राधिकार की तरफ से उन्हें कोई 'कारण बताओ नोटिस' भी नहीं मिला है. नागरा ने कहा कि निहित स्वार्थ वाले कई लोगों द्वारा गलत, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट किये जा रहे हैं, जो उनकी मुवक्किल की मां, प्रतिष्ठित नेता स्मृति ईरानी के साथ राजनीतिक स्वार्थ साधने का प्रयास कर रहे हैं. वकील ने आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे लोग सिर्फ इसलिए दुष्प्रचार कर रहे हैं ताकि तथ्यों की जांच-परख किये बिना मुद्दाविहीन बात को सनसनी बनाकर पेश किया जा सके और वे मेरी मुवक्किल को सिर्फ इसलिए बदनाम करने पर आमादा हैं कि वह एक नेता की पुत्री हैं.'
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप