अमेठी: प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. अलग-अलग दल रैली निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में बुधवार को कांग्रेसियों ने तहसील स्तर पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस में झड़प हो गई. प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को तहसील गली में रोक दिया. इसके बाद एसडीएम को बुलाया गया, जहां कांग्रेसियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
'लोगों को परेशान कर रही सरकार'
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस कोरोना महामारी में पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि कर सरकार लोगों को परेशान करना चाहती है.
'सरकार के खिलाफ नारेबाजी'
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. इसके चलते कांग्रेसियों ने बुधवार को जिले में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
'दामों में बढ़ोत्तरी समझ के परे'
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया और राजू ओझा ने कार्यकर्ताओं के साथ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापनएसडीएम को सौंपा. इस दौरान राधेश्याम ने केंद्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद केंद्र सरकार ने तेल के दामों को बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी करना समझ से परे है.