अमेठी: गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दबंगों की पिटाई की शिकार हुई दलित किशोरी के परिजनों से फोन पर बातचीत कर उनका हाल-चाल लिया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक आंदोलन किए जाने की बात कही. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) भी पीड़ित परिजनों से मिलने अमेठी पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोका तो कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता धरना पर बैठ गए.
गौरतलब है कि जिले में दलित किशोरी की पिटाई के मामले में सियासत तेज हो गयी है. प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये हैं. गुरुवार को यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) पीड़ित परिजनों से मिलने अमेठी पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच काफी नोकझोंक भी हुई. इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार कर लिया.
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने भाजपा नेताओं पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ कहा कि पीड़ित बेटी और उनके परिजनों की व्यथा रोंगटे खड़े कर देने वाली है. उन्होंने हरसम्भव लड़ाई लड़ने का ऐलान किया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि वो कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित के घर परिजनों से मिलने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. इसके चलते वो कार्यकर्ताओें के साथ धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि सरकार और सरकार के अधिकारी अपराधियो को संरक्षण दे रहे हैं. इसलिए साक्ष्य को मिटाने के लिए पीड़िता को छिपाया जा रहा है. जब प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया तब सरकार हरकत में आई है. आरोप लगाते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस सरकार में सिर्फ अमेठी ही नहीं पिछले दिनों हाथरस में भी एक बेटी के साथ बलात्कार हुआ और उसकी निर्मम हत्या हुई है.