अमेठी: कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल व जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने मुसाफिरखाना तहसील स्थित बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोम प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगतराम पाल, सचिव रमाकांत तिवारी, कोषाध्यक्ष पवन कुमार तिवारी सहित पूरी कमेटी का अभिनंदन किया. सभागार में बोलते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी व राहुल जी की ही तरह अमेठी कांग्रेस आपके हर सम्भव सहयोग व सेवा के लिए तत्पर रहेगी.
दबे-कुचलों की आवाज बनकर उन्हें हक दिलाएगी कांग्रेस: प्रदीप सिंघल - अमेठी में संगठन सृजन अभियान
उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों ने अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों सहित पूरी कमेटी का अभिनंदन किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि कांग्रेस दबे-कुचले और शोषितों को उनका हक दिलाएगी.
वहीं प्रदेश कमेटी के आह्वान पर जिले भर में चल रहे संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को ब्लॉक के पेट्रोल टंकी स्थिति कांग्रेस कार्यालय पर संगठन पुनर्गठन का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें ब्लॉक अध्यक्ष न्याय पंचायत ग्राम सभा व बूथ स्तर तक कमेटी के गठन होने की बात कही गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि संगठन ही पार्टी की रीढ़ है. कांग्रेस बूथ स्तर पर पुनर्गठन कर संगठन को मजबूत आधार देगी, ताकि चुनाव के साथ-साथ आमजन की सेवा का लक्ष्य पूर्ण हो सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दबे कुचले, शोषितों की आवाज उठाकर उन्हें उनका हक दिलाएगी.
जिला प्रभारी फरहान वारसी ने कहा कि संपर्क, संघर्ष और संवाद से संगठन मजबूत होता है. इस पर कांग्रेस पार्टी पूर्ण रूप से कार्य कर रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमन्त सिंह ने की. कार्यक्रम का समापन राजू ओझा की देख-रेख में हुआ. इस मौके पर पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी, अरविन्द चतुर्वेदी, राजीव सिंह, राम बरन कश्यप, संजय गुप्ता, हुसैन हैदर, कुलवंत सिंह, जय बहादुर यादव, हनुमन्त विश्वकर्मा, पवन तिवारी, रेहान, मोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे.