उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का आरोप-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए 360 सड़कें ध्वस्त कर दी गईं...

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. अब कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने ट्ववीट के जरिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि इसके निर्माण के लिए 360 सड़कें ध्वस्त कर दी गईं हैं.

कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना.
कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना.

By

Published : Dec 17, 2021, 2:08 PM IST

अमेठीःआगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं. बीजेपी की विकास योजनाओं को लेकर कांग्रेस नेता तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने ट्ववीट के जरिए एक वीडियो जारी किया है. इसमें वह सदन में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण को लेकर सवाल उठा रहे हैं. वह कह रहे हैं कि इसके निर्माण के लिए कई जिलों की 360 सड़कें ध्वस्त कर दी गईं हैं.

सभापति से वह कह रहे हैं कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बनने पर अमेठी और सुल्तानपुर की 120 सड़कें और अन्य जनपदों को मिला लिया जाए तो 360 सड़कें पूरी तरह से टूट गईं हैं.

एमएलसी दीपक सिंह ने सदन का यह वीडियो ट्वीट से जारी किया.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जाएंगे लखनऊ, भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को करेंगे संबोधित

उन्होंने कहा कि इससे हजारों गांवों के लोगों को नुकसान हुआ है. जो पुरानी सड़कें बहुत पहले से बनी थीं उन सड़कों को बनवाने की बात तो दूर सरकार ने वहां नए नए बोर्ड लगवा दिए हैं. उन बोर्डों पर माननीय मुख्यमंत्री की फोटो लगी हुई है.

आगे वह कर रहे हैं कि प्रदेश के जिला अधिकारियों द्वारा एक पत्र जारी कर कहा गया था कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ को जनसभा तक ले जाने के लिए 2000 बसों का प्रबंध किया जाए. उसका खर्च कोई कंपनी नहीं उठाएगी. इसे लेकर भी वह सदन में सवाल उठा रहे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details