अमेठी : मोबाइल चोरी के आरोप में दलित मासूम लड़की को दी गई तालिबानी सजा का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ जा रहा है. बृहस्पतिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू पीड़िता के घर पहुंचेंगे. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता इस मामले में प्रदर्शन भी करेंगे. उधर प्रियंका गांधी के ट्वीट और विपक्ष के लगातार दबाव के बाद अमेठी पुलिस दबाव में आ गई. पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
अमेठी में दलित नाबालिग किशोरी की पिटाई का मामला राजनीतिक रूप ले लिया है. प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आज अमेठी पहुंच रहे हैं. बता दें कि बुधवार को प्रियंका गांधी ने दलित बेटी का वीडियो ट्वीट कर लिखा था कि अमेठी में दलित बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली ये घटना निंदनीय है. योगी आदित्यनाथ के राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं. फिर भी आपकी कानून व्यवस्था सो रही है. उन्होंने यह भी लिखा है कि अगर 24 घंटे के अंदर इस अमानवीय कृत्य को करने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करके सरकार को जगाने का काम करेगी.
इसके बाद अमेठी पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस ने 6 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी सूरज सोनी निवासी रायपुर फुलवारी को गिरफ्तार किया. इसके अलावा सह आरोपी राहुल सोनी और शुभम को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.