उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पर वार: अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने जिले में बटवाएं मास्क और सैनिटाइजर - coronavirus today news

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए यूपी के अमेठी जिले में सैनिटाइजर, मास्क और साबुन भिजवाए हैं. जिले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन सबका वितरण कोरोना योद्धाओंं और आम लोगों में किया. बता दें कि राहुल गांधी अमेठी के पूर्व सांसद हैं, 2019 में वे केरल के वायनाड लोकसभा से जीत हासिल कर संसद पहुंचे हैं.

अमेठी ताजा समाचार
सांसद राहुल गांधी आए आगे, अमेठी में बटवाएं मास्क और सैनिटाइजर

By

Published : Apr 5, 2020, 4:20 PM IST

अमेठी: कोरोना वायरस से अमेठी के लोगों को बचाने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी प्रयासरत दिख रहे हैं. राहुल गांधी ने अमेठी के लिए 12 हजार सैनिटाइजर पीस, 20 हजार मास्क और 10 हजार साबुन की खेप भिजवाई हैं. जिनका वितरण कांग्रेसी शनिवार को लोगों में करते दिखे. इससे पहले भी पंजाब से भेजे गए एक ट्रक में गेंहूं समेत राशन व अन्य खाद्य सामग्रियों को अमेठी भिजवा कर राहुल अमेठी में सक्रियता दिखा रहे हैं.

सांसद राहुल गांधी आए आगे, अमेठी में बटवाएं मास्क और सैनिटाइजर
अमेठी कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अनिल सिंह के मुताबिक शनिवार को जिले में राहुल गांधी द्वारा भिजवाई गई 12 हजार सैनिटाइज पीस 20 हजार मास्क और 10 हजार साबुन का वितरण जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के अगुवाई में किया गया. इस दौरान पहले कोरोना योद्धा जैसे बैंक कर्मचारी, पुलिस, पत्रकारों, पंचायत प्रतिनिधियों, कोटेदारों और अन्य कोई जो इस आपातकाल महामारी के समय में आम जनता की सेवा में लगे हुए हैं. उन तक इसके बचाव को लेकर साबुन, मास्क, सैनिटाइजर पंहुचाया गया. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा त्वरित राहत सामग्री सभी पांचों विधानसभाओं में भी बांटा जा रही है.
सांसद राहुल गांधी आए आगे, अमेठी में बटवाएं मास्क और सैनिटाइजर

इसे भी पढ़ें:कोविड-19 : 29 राज्यों में 3374 लोग संक्रमित, 77 की मौत


बताते चलें कि 2019 लोकसभा चुनावों में अमेठी से राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने मात देकर राहुल की अमेठी से सांसद के रुप में विदाई तय कर दी थी. इसके बावजूद इसके राहुल व प्रियंका लगातार अमेठी से जुड़े रहे. साथ ही संकट के इस दौर में अमेठी वासियों को राहत सामग्री के जरिए संपर्क में बने रहने की उनकी कवायद के रुप में देखा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details