अमेठी: कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुझे वह समय भी याद है जब स्मृति ईरानी ने 2012 में हुए निर्भया कांड में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेजने का प्रस्ताव रखा था. वहीं पूर्व कांग्रेस नेता संजय सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके होने न होने से पार्टी को फर्क नहीं पड़ता है.
अमेठी: उन्नाव रेप केस को लेकर कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह का स्मृति ईरानी पर हमला
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने स्मृति ईरानी और पूर्व कांग्रेस नेता संजय सिंह पर टिप्पणी की है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी काम करने वाली पार्टी है.
उन्नाव कांड पर दीपक सिंह का बयान
कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि उन्नाव कांड उनके ही पार्टी के विधायक ने ही किया है. स्मृति ईरानी महिला की हितैषी है तो उन्हें देश के प्रधानमंत्री और पार्टी को बचाने वाले नेताओं को भी चूड़ियां भेजनी चाहिए.
कांग्रेस पार्टी हमेशा काम करती है
स्मृति ईरानी रेप पीड़िता के कम से कम कंधा नहीं दे सकती है तो उस परिवार को झूठी सांत्वना ही दे दें कि महिला होने के नाते वह रेप पीड़िता के साथ खड़ी हैं. कांग्रेस पार्टी हमेशा काम करती है. निर्भया कांड पर जब हंगामा हुआ था तब प्रियंका गांधी ने अमेठी के ही उड़ान यूनिवर्सिटी में निर्भया के भाई को पढ़ा-लिखा कर कैप्टन बनाया. भाजपा के लोग नाटक और नौटंकी करते हैं.