उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'ड्रामेबाज और लापता सांसद हैं स्मृति ईरानी': दीपक सिंह

वाराणसी जिले में शनिवार को पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हाथरस कांड को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया था. इसके जबाव में कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने स्मृति को ड्रामेबाज तक कह डाला. उनका कहना है कि वे अमेठी की लापता सांसद हैं. दीपक सिंह ने कहा कि अमेठी जिले के लोग स्मृति ईरानी को खोज रहे हैं, लेकिन वे खोजने से भी मिल नहीं रही हैं.

कांग्रेस एमएलसी ने स्मृति ईरानी को बताया ड्रामेबाज.
कांग्रेस एमएलसी ने स्मृति ईरानी को बताया ड्रामेबाज.

By

Published : Oct 3, 2020, 10:42 PM IST

अमेठी:हाथरस में युवती के साथ हुई हैवानियत के बाद से देशभर में लोग पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतर पड़े हैं. विपक्षी पार्टियां योगी सरकार और उनके नुमाइंदों पर जमकर हल्ला बोल रही हैं. शनिवार को वाराणसी पहुंची केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा, जिसका जवाब देते हुए कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने स्मृति को ड्रामेबाज और लापता सांसद तक कह डाला.

कांग्रेस एमएलसी ने स्मृति ईरानी को बताया ड्रामेबाज.

दरअसल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने का लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन प्रशासन उनको जाने नहीं दे रहा था, जिसको लेकर सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर राजनीति करने का आरोप लगाया था. इसी का जबाव देते हुए कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने स्मृति ईरानी को ड्रामेबाज करार दे डाला.

दीपक सिंह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है. बात अगर सांसद स्मृति ईरानी की है तो वे अमेठी का लापता सांसद हैं. अमेठी के लोग उनको खोज रहे हैं, लेकिन वो खोजने से भी मिल नहीं रही हैं. उन्होंने वाराणसी में क्या कहा, क्या नहीं कहा उसकी आवाज न तो अमेठी तक आई है और न ही देश तक आई है. हां, ये जरूर है कि वहां की बहुत सारी बहनों ने उन्हें जवाब दे दिया है. उन्हें जो पसंद था, बहनों ने उन्हें भेंट कर दिया है. क्योंकि वे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक उस बात को पहुंचा देंगी. आज स्मृति ईरानी जी को जवाब मिल गया है और समय आने पर उन्हें फिर जवाब मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details