अमेठी:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अमेठी में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने ने केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सांसद विकास के लिए होता है विनाश के लिए नहीं, स्मृति ईरानी ने पिछले 7 सालों से अमेठी के विकास पर नहीं विनाश पर काम कर रही हैं.
उन्होंने स्मृति ईरानी को ड्रामा क्वीन कहते हुए आरोप लगाया कि ट्विटर पर लाखों को करोड़ों बनाने वाला गेम खेल रही हैं. उन्होंने ऊंचा हार सुलतानपुर रेलवे लाइन का जिक्र करते हुए कहा कि 950 करोड़ों की उपलब्धता के बावजूद 66 किलोमीटर की रेलवे लाइन को निरस्त कर दिया गया है.
भाजपा सरकार पर विकास की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है. इसके पूर्व इन्होंने जगदीशपुर स्थिति उतेलवा पेपर मिल और मेगा फूड पार्क, ट्रिपल आईटी कॉलेज सहित अन्य योजनाओं को बंद कराने का काम किया है. मालविका स्टील फैक्ट्री को बेचने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि स्मृति ईरानी ने सांसद बनते ही अमेठी के विकास को उजाड़ने का काम शुरू कर दिया था.
राहुल गांधी जब अमेठी से सांसद हुआ करते थे, तब यहां विकास की परंपरा थी. उन्होंने ऊंचाहार सुलतानपुर रेलवे लाइन का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2013 में 66 किलोमीटर रेलवे लाइन के लिए 965 करोड़ का बजट पारित हुआ था. वर्ष 2015 में राज्यसभा में मोदी सरकार के रेल मंत्री एक प्रश्न के जवाब में कहा था कि धन उपलब्ध है.
रेलवे लाइन की भूमि के नक्शे के लिए राज्य सरकार को सौंप दिया गया है. नक्शा बनाकर अति शीघ्र मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि वर्ष 2021 में हम खड़े हैं अब पता चल रहा है कि रेल लाइन अब नहीं बनेगी.