उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस एमएलसी ने स्मृति ईरानी पर लगाया मालविका कंपनी बेचने का आरोप - अमेठी सांसद स्मृति ईरानी

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी पर मालविका स्टील कंपनी बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अमेठी के लोग जानना चाहते हैं कि इसमें आपकी हिस्सेदारी कितनी है.

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह
कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह

By

Published : Dec 4, 2020, 12:54 AM IST

अमेठी: कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है. उन्होंने स्मृति ईरानी पर अमेठी स्थित एक कंपनी बेचने का गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस एमएलसी ने ईरानी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सन् 1989 में 740 एकड़ में स्थापित एशिया के सबसे बड़े मालविका स्टील प्लांट को 61 करोड़ रुपये में नीलाम कर दिया, जिसका निर्माण 9447 करोड़ रूपये की लागत से किया गया था. इसके बाद सियासत तेज हो गई है.

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह

स्मृति ईरानी पर आरोप

कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने अमेठी सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेठी में विकास के सभी दावे फेल हो गए हैं, बल्कि अब तो अमेठी में कम्पनियां बिक रही हैं. मालविका स्टील प्लांट को 61 करोड़ रुपये में बेचा गया, जिसकी नीलामी में स्मृति ईरानी की कितनी भागीदारी है वो जनता को बताएं.

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने स्मृति ईरानी पर लगाया मालविका कंपनी बेचने का आरोप
दीपक सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 और 2019 में स्मृति ईरानी जी ने अमेठी में विकास के बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन छोटे काम भी नहीं कर पाईं. वहीं अब अमेठी के एक-एक उद्योग कारखानों को बेचा जा रहा है, जिससे लगता है मंच पर वादा विकास का था, लेकिन धरातल पर बेचने का हो गया है.

साल 1989 में 740 एकड़ में स्थापित एशिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट, जिसकी लागत 9,447 करोड़ थी अब वह 61 करोड़ में बिक गया. अमेठी के इस प्लांट की बिक्री में इतनी महंगाई के बाद भी 61 करोड़ की नीलामी में स्मृति ईरानी जी की कितनी भागीदारी है अमेठी के लोग जानना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details