उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता अजय राय का बीजेपी पर निशाना, बोले- बेरोजगारी और महंगाई से जनता बेहाल

कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री अजय राय अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार को बेरोजगारी और महंगाई पर घेरते हुए जमकर हमला बोला.

etv bharat
कांग्रेस नेता अजय राय

By

Published : Nov 2, 2022, 7:29 PM IST

अमेठीःउत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अमेठी पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार को बेरोजगारी और महंगाई पर घेरते हुए कटघरे में खड़ा किया. अजय राय ने कानून व्यवस्था पर सरकार को भी आड़े हाथों लिया.

जिले की सीमा में प्रवेश करते ही वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ताओं ने गरम जोशी के साथ स्वागत किया. प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर मे दर्शन के पश्चात दुर्गापुर, पीपरपुर, भादर, टीकरमाफी, ठेंगहा मोड़, हथ किला, अमेठी कांग्रेस कार्यालय से अंबेडकर तिराहे से होते हुए से सगरा तिराहे पर राजीव जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

कांग्रेस नेता अजय राय ने केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में मीडिया से वार्ता करते हुए कांग्रेस को सशक्त करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिना भेदभाव सबको साथ लेकर चलती रही और चलती रहेगी. उन्होंने मंहगाई और कानून व्यवस्था पर विशेष प्रहार करते हुए कहा कि हर आदमी भाजपा राज्य मे इससे त्रस्त है, जब भाजपा चुनाव हारती है तब महंगाई कम करती है.

उन्होंने आगे कहा कि 'हम सभी ने देखा है कि विशेष कर पेट्रोल डीजल की मंहगाई पर जब हारती है, तब रोक लगाती है. प्रत्येक चुनावों मे और 2024 के चुनाव में भाजपा को हराईये और समस्याओं से निजात पाईये'. उन्होंने कहा कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव, नगरपालिका व नगर निगम प्रत्येक वार्ड मे लड़ेगी.

कौशांबी में बलात्कार की घटना का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'बुलडोजर कहां है. होली, दीपावली, धनतेरस, ईद, बकरीद, धनतेरस सब फिका रहा. यहां कि सांसद अब कहां हैं, जो सिलेंडर सिर पर लेकर घूमती थी और 13 रूपये किलो चीनी दे रहीं थी'. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा देश जोड़ने की है, जिसके परिणाम दिख रहे हैं. निकाय चुनाव मे हमारा मुद्दे बढ़े हुए हाउस, पानी व अन्य टैक्स हैं. प्रेस के एक सवाल के जवाब मे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से दूर नहीं है. राहुल गांधी निश्चित ही यहां से चुनाव लडेंगे. हमारी यात्रा प्रत्येक निर्धारित जिले में है, जिसमें हम आमजन से मिल रहे हैं.

पढ़ेंः सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह बोले, जिम करने वाले युवाओं में बढ़ रही हार्ट अटैक की बीमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details