उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अमेठी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील का किया घेराव, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 3, 2020, 7:11 PM IST

यूपी के अमेठी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से चलाए जा रहे किसान जन जागरण अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील का घेराव किया. इसके साथ ही किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

अमेठी:प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से चलाए जा रहे किसान जन जागरण अभियान के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को 13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. साथ ही समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने की बात कही.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

इसके पहले कांग्रेसियों ने मुसाफिरखाना नगर स्थिति कांग्रेस कार्यालय पर जनसभा आयोजित की थी. इसमें उपस्थिति सभी लोगों ने किसानों से सीधा संवाद किया. इसके बाद कार्यालय से किसान कर्जा माफ करो आदि जैसी तख्तियां लेकर धरना-प्रदर्शन करते हुए तहसील प्रांगण पहुंचे. यहां एसडीएम को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा.

यह भी पढ़ें:आगरा के 6 मरीजों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, भेजे गए दिल्ली

ज्ञापन में किसानों को गन्ने के बकाए का भुगतान कराने, फसलों के वाजिब दाम, कर्जमाफी, कीटनाशक और खाद की उपलब्धता, डीजल और बिजली की महंगाई, आवारा जानवरों के फसलों को नुकसान पहुंचाने समेत विभिन्न मांगों को शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details