उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में ओबीसी वोटों को साधने में जुटी कांग्रेस - up news

कांग्रेस ओबीसी वर्ग के राष्ट्रीय संयोजक गुरुवार को अमेठी पहुंचे. उनका कहना था कि इस चुनाव में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पार्टी के साथ है और अमेठी के पिछड़ा वर्ग के वोटर राहुल गांधी को वोट कर विजयी बनाएंगे.

कांग्रेस ने शुरू किया ओबीसी वोटो को साधना

By

Published : Mar 15, 2019, 3:42 AM IST

अमेठी : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी पार्टियां प्रचार में लग गई हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही हैं. गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग समाज को अपनी ओर करने के लिए रणनीति बनायी है. इस संबंध में कांग्रेस के ओबीसी वर्ग के राष्ट्रीय संयोजक अमेठी आए और उनके कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

कांग्रेस ने शुरू किया ओबीसी वोटो को साधना


यहां उन्होंने लोकसभा चुनाव से संबंधित योजना पर चर्चा भी की. उनका कहना था कि इस चुनाव में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पार्टी के साथ है और अमेठी के पिछड़ा वर्ग के वोटर राहुल गांधी को वोट कर विजयी बनाएंगे. उन्होंने कहा प्रदेश के ज्यादातर जिले में दौरे करके बैठकें की हैं. ओबीसी के वोटर राहुल गांधी को वोट करके जिताएंगे. हमारे कार्यकर्ता हर गांव और ब्लाक में मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details