अमेठी : अमेठी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण का चुनाव हो रहा है. अमेठी के राजा व सुलतानपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह ने अपनी पत्नी अमिता सिंह के साथ जंगल रामनगर के मॉडल प्राथमिक विद्यालय में वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि समीकरण बिल्कुल साफ है भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है.
'अमेठी के राजा' सुलतानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी संजय सिंह ने किया मतदान - loksabha election 2019
अमेठी में लोकसभा के पांचवे चरण का मतदान हो रहा है. इस दौरान संजय सिंह ने मतदान किया. अमेठी के राजा कहे जाने वाले और कांग्रेस के प्रत्याशी संजय सिंह ने भाजपा पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि वास्तव में जनता की फिक्र होती तो खयाली पुलाव और इस सरकार में इतने जवान शहीद न होते.
कांग्रेस प्रत्याशी संजय सिंह
भाजपा पर कसे तंज:
- 'अमेठी के राजा' और सुलतानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह ने रामनगर में अपना वोट डाला.
- वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा की जमानत जप्त हो जाएगी और फिर से कांग्रेस अपने रंग में दिखेगी.
- स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा कि वह सिर्फ पब्लिसिटी के लिए बोलती हैं.
- वास्तव में जनता की फिक्र होती तो खयाली पुलाव और इस सरकार में इतने जवान शहीद न होते.
- भाजपा की सराकर संवेदनहीन है और इनके अच्छे दिन भी हवा हो गए हैं.