उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम की जनसभा से पहले अमेठी दौरे पर आएंगे सीएम योगी - mahendra nath pandey

भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके घर में ही घेरने की रणनीति बनाई है. पीएम मोदी 3 मार्च को अमेठी में जनसभा करने वाले हैं. पीएम मोदी के इस दौरे की तैयारियों का जायजा लेने आज सीएम योगी अमेठी के दौरे पर हैं.

भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके घर में ही घेरने की रणनीति बनाई है.

By

Published : Feb 28, 2019, 4:01 AM IST

अमेठी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रहे है.अपने दौरे पर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष प्रधानमंत्री के आगामी तीन मार्च को प्रस्तावित अमेठी दौरे को लेकर चल रहे तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष काहौर स्थित सम्राट साईकिल मैदान का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष 10 बजकर 40 मिनट पर लखनऊ से हेलीकॉप्टर सेकाहौर स्थित सम्राट साईकिल मैदान पर उतरेंगे. वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे.

अमेठी दौरे पर आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ.

सीएम योगी 12 बजकर 20 मिनटपर कार सेगौरीगंज स्थित गुरुकुल ज्ञान एकेडमी में भाजपा पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री केमहासंवाद- 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत'कार्यक्रम में भाग लेंगे. साथ ही आगामी प्रस्तावित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे. इसके बाद एक बजकर 50 मिनटपर हेलीकॉप्टर सेलखनऊ रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details