अमेठी:राज्यमंत्री व तिलोई विधानसभा विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह के भाई के निधन के बाद लगातार पार्टी के पदाधिकारियों का आना-जाना जारी है. मंगलवार को मयंकेश्वर शरण सिंह के छोटे भाई के तेरहवी भोज के कार्यक्रम में सीएम योगी पहुंचे. जहां उन्होंने विधायक से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और स्व.अभिषेक शरण सिंह की प्रतिमा फूल अर्पित कर श्रद्धांजलिदीं.
शोक संवेदना व्यक्त करने अमेठी पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने मयंकेश्वर शरण सिंह के परिवार वालों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में भगवान शोक संतृप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. इससे पहले 7 जुलाई को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी विधायक के आवास पर अंत्येष्टि में शामिल हुए थे. 14 जुलाई को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी विधायक के आवास पहुंचकर शोक संवेदना दी थी. 15 जुलाई को कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह को शोक संवेदना देने उनके आवास पर पहुंचे थे.
मयंकेश्वर शरण सिंह के छोटे भाई अभिषेकशरण सिंह उर्फ लाल बाबा का 6 जुलाई को लखनऊ के SGPGI हास्पिटल में निधन हो गया था. लाल बाबा बीते कई वर्षों से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे. वर्ष 2012 में लाल बाबा का लीवर ट्रांसप्लांट हुआ था. इसके बाद से वह लगातार लीवर सम्बंधित बीमारी से परेशान रहते थे.