अमेठी: जनपद के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र में अनियंत्रित बस ने दो नाबालिग को रौंद दिया. इसके बाद एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई. दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया. घटना की जानकारी पर परिजन अस्पताल पहुंच गए. कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सड़क पार कर रहे साइकिल सवार 2 बच्चों को अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी. इससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंचे कोतवाल जगदीशपुर राजेश सिंह ने निजी वाहन से बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल बच्चे को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया.