उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित बस ने बच्चों को रौंदा, एक की मौत - अमेठी में सड़क हादसा

यूपी के अमेठी में अनियंत्रित बस ने दो बच्चों को टक्कर मार दी. हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया.

कोतवाली जगदीशपुर.
कोतवाली जगदीशपुर.

By

Published : Nov 18, 2020, 8:54 PM IST

अमेठी: जनपद के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र में अनियंत्रित बस ने दो नाबालिग को रौंद दिया. इसके बाद एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई. दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया. घटना की जानकारी पर परिजन अस्पताल पहुंच गए. कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सड़क पार कर रहे साइकिल सवार 2 बच्चों को अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी. इससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंचे कोतवाल जगदीशपुर राजेश सिंह ने निजी वाहन से बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल बच्चे को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया.

मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे साईकिल से किसी काम के लिए जगदीशपुर जा रहे थे. इस दौरान फोरलेन हाईवे पर अनियंत्रित बस ने उन्हें टक्कर मार दी. क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-इस शहर में हुई यूपी की सबसे बड़ी जमीन रजिस्ट्री, टूटे रिकार्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details