अमेठी:केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन जायस स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी इंस्टिट्यूट की में 'अमेठी-शिक्षा और समावेशी विकास' का शुभारंभ करेंगी. इस परियोजना का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के उपयोग द्वारा स्थानीय लोगों में सामाजिक जीवन, स्वास्थ्य और रहन-सहन में सुधार लाना है. इस परियोजना का मुख्य लक्ष्य अमेठी क्षेत्र में स्कूली बच्चों के बीच विज्ञान की लोकप्रियता बढ़ाना और अध्ययन के दौरान आने वाली बाधाओं को दूर करना है.
- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा प्रोजेक्ट अमेठी का शुभारंभ किया जाएगा.
- इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में नवाचार, नवोकृति एवं उद्यमिता को प्रोत्साहित करना और स्थानीय उद्योग जगत को सहायता प्रदान करने के लिए परामर्श, सेवा एवं तकनीकी जांच की सुविधा देना है.
- वहीं इसके अंतर्गत ज्ञान अर्पण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.
- संस्थान द्वारा इस परियोजना के अंतर्गत कुर्सी, मेज आदि स्थानीय विद्यालयों को भेंट किया जाएगा.
- जिससे वहां अध्ययन-अध्यापन के लिए जरूरी आधारभूत संरचना का विकास किया जा सके.