उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी कल करेंगी 'अमेठी-शिक्षा और समावेशी विकास' का शुभारंभ - अमेठी की खबरे

यूपी के अमेठी में केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी गुरुवार को आरजीआईपीटी की पहल 'अमेठी-शिक्षा और समावेशी विकास'  का शुभारंभ करेंगी. इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में नवाचार, नवोकृति एवं उद्यमिता को प्रोत्साहित करना और स्थानीय उद्योग जगत को सहायता प्रदान करने के लिए परामर्श, सेवा एवं तकनीकी जांच की सुविधा देना है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी प्रोजेक्ट-अमेठी का शुभारंभ

By

Published : Oct 30, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 5:30 PM IST

अमेठी:केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन जायस स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी इंस्टिट्यूट की में 'अमेठी-शिक्षा और समावेशी विकास' का शुभारंभ करेंगी. इस परियोजना का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के उपयोग द्वारा स्थानीय लोगों में सामाजिक जीवन, स्वास्थ्य और रहन-सहन में सुधार लाना है. इस परियोजना का मुख्य लक्ष्य अमेठी क्षेत्र में स्कूली बच्चों के बीच विज्ञान की लोकप्रियता बढ़ाना और अध्ययन के दौरान आने वाली बाधाओं को दूर करना है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी प्रोजेक्ट-अमेठी का शुभारंभ.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी प्रोजेक्ट-अमेठी का शुभारंभ
  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा प्रोजेक्ट अमेठी का शुभारंभ किया जाएगा.
  • इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में नवाचार, नवोकृति एवं उद्यमिता को प्रोत्साहित करना और स्थानीय उद्योग जगत को सहायता प्रदान करने के लिए परामर्श, सेवा एवं तकनीकी जांच की सुविधा देना है.
  • वहीं इसके अंतर्गत ज्ञान अर्पण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.
  • संस्थान द्वारा इस परियोजना के अंतर्गत कुर्सी, मेज आदि स्थानीय विद्यालयों को भेंट किया जाएगा.
  • जिससे वहां अध्ययन-अध्यापन के लिए जरूरी आधारभूत संरचना का विकास किया जा सके.

प्रोजेक्ट अमेठी शिक्षा और समावेशी विकास यह राजीव गांधी इंस्टिट्यूट की एक पहल है. संस्थान का मानना है कि जहां हम हैं. उस क्षेत्र के विकास के लिए एजुकेशनल अकादमी को आगे आना चाहिए. इस प्रोजेक्ट के जरिए हम छात्रों को यह शिक्षा देना चाहते हैं कि वह शिक्षा का अर्थ यह न लगाए कि हम रोजी-रोटी कमाने लायक हो गए हैं, बल्कि उनको समाज मे अपनी उपयोगिता भी समझ में आनी चाहिए. इस प्रोजेक्ट से क्षेत्र और स्टूडेंट्स दोनों का विकास होगा.
-प्रो. अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा, निदेशक, आरजीआईपीटी

Last Updated : Oct 30, 2019, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details