अमेठी:अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर कार्यक्रम में पहुंची स्मृति ईरानी ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से अमेठी में ही अपना आशियाना बनाने की बात को दोहराया. कांग्रेस अध्यक्ष व अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए स्मृति ने कहा कि एक समय ऐसा हुआ करता था जब अमेठी की जनता को अपने सांसद से मिलने के लिए दिल्ली जाना पड़ता था पर अब अमेठी की सांसद अमेठी में ही निवास करेगी और उसका खुद का अपना घर अमेठी में ही बनेगा.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कही ये बातें
- लोकसभा चुनाव जीतने के बाद स्मृति ईरानी अपने पहले औपचारिक दौरे पर तिलोई आईं.
- स्मृति ने विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में अपने द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की बात को दोहराया.
- स्मृति ने गौरीगंज में अपना खुद का घर बनाने की बात भी कही.
- स्मृति ने कहा कि घर बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है और जल्द ही उसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा.
- स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने दावा किया कि उनका प्रयास रहेगा कि हर महीने वह अमेठी अवश्य आएं.