अमेठी: एक सिंतबर से केंद्र सरकार द्वारा नया यातायात कानून पूरे देश में लागू किया गया. जब से यह नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू हुआ है तब से आम जनता का बुरा हाल है. लेकिन केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पर कानून का असर देखने को नहीं मिला. जिले पर दौरे के दौरान स्मृति अपनी सरकारी कार में बिना सीट बेल्ट लगाए ही नजर आईं.
स्मृति ईरानी को नहीं है कानून की परवाह, बिना सीट बेल्ट लगाए की गाड़ी की सवारी
केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी दो दिवसीय अमेठी दौरे पर थीं. दौरे के दूसरे दिन स्मृति ईरानी गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आशा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुईं. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद स्मृति ईरानी सरकारी कार में बिना सीट बेल्ट लगाए नजर आईं.
दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आई थी स्मृति ईरानी.
आपको बता दें कि अमेठी सांसद व मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में दो दिवसीय दौरे पर आई थीं. दौरे के दूसरे दिन स्मृति ईरानी जनपद के मुख्यालय गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आशा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद स्मृति ईरानी सरकारी कार में बिना सीट बेल्ट लगाए नजर आईं.