अमेठी: जिले में साढ़े तीन साल पहले नवोदय विद्यालय के 11वीं के एक छात्र मौत हुई थी. इस मामले की जांच CBI ने अपने हाथ में ले ली. उत्तर प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच का अनुरोध किया था. इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया और इसे लेकर सीबीआई ने गौरीगंज थाने में दर्ज मुकदमे के आधार पर अपने यहां एफआईआर दर्ज कर ली.
छात्र अमेठी के गौरीगंज स्थित नवोदय विद्यालय के छात्रावास में रहता था. नवोदय विद्यालय के 11वीं के छात्र अभय प्रताप सिंह का शव रेल की पटरी के पास मिला था. केंद्रीय जांच एजेंसी ने 14 जनवरी, 2018 को अभय के पिता अजय कुमार सिंह की शिकायत पर अमेठी पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर केस दर्ज कर लिया. छात्र अमेठी के गौरीगंज स्थित नवोदय विद्यालय के छात्रावास में रहता था. पिता अजय कुमार सिंह का कहना था कि कुछ अज्ञात लोग स्कूल अधिकारियों की मिलीभगत से उनके बेटे को स्कूल से ले गए थे और उसकी हत्या कर दी. उनका कहना था कि लोगों ने हत्या के बाद, उनके बेटे के शव को रेल की पटरी के पास फेंक दिया था.