अमेठी: कांग्रेस पूर्व एमएलसी दीपक सिंह के ऊपर मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्होंने बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के ऊपर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान से यदि किसी भी चीनी, पाकिस्तानी या ईरानी के पेट में दर्द होता है तो मुझे कोई खेद नहीं है. उन्होंने कहा कि अमेठी के हक के लिए जो सत्याग्रह कर रहे हैं, हम जेल जाकर भी सत्याग्रह जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि हम माफी मांगने वाले नहीं हैं.
कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने बुधवार को मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कौन सा वीडियो वायरल हुआ है. कहा कि उन्हें यह पता है कि उनके ऊपर एक एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने कहा कि जिस बात पर एफआईआर दर्ज हुई है, वे उस बारे में फिर से कहता हैं कि उन्हें गर्व है. एक बहुत ही बेहतर दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधान दिया है. उन्हें उस संविधान पर गर्व है. उस संविधान की बहुत सारी धारों पर गर्व है. आर्टिकल 19 पर गर्व है. उन्होंने कहा कि सभी पहले दिन जब संजय गांधी हॉस्पिटल बंद हुआ था तो ज्ञापन देने गए थे.
उन्होंने कहा कि संकल्प लिया था कि हम अमेठीवासी अमेठी के लिए संघर्ष करेंगे. अगर बातें नहीं मानी गईं तो सत्याग्रह करेंगे. सत्याग्रह करने की इजाजत हमारा संविधान देता है. हमारा आर्टिकल 19 देता है. अगर उनके ऐसा करने पर किसी भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री के पेट में दर्द होता है, उसकी दीदी के पेट में दर्द होता है. तब भी अपने कार्यक्रम को संचालित करेंगे. कहा कि वे अपने संविधान के अनुरूप अपनी बातों को बिना डर के कहेंगे. हमारे संविधान के डर से यदि किसी भी चीनी, पाकिस्तान या ईरानी को तकलीफ होती है तो उन्हें उससे कोई तकलीफ नहीं होती है. लेकिन, कोई साजिश करता है, इस बात को न्याय की लड़ाई लड़ने के खिलाफ मानता है तो अमेठी की भलाई के लिए वे सत्याग्रह करेंगे. जेल में भी सत्याग्रह करेंगे.