अमेठीःएमएलसी प्रत्याशी के पति और सपा सरकार के चर्चित मंत्री गायत्री प्रजापति के बेटे के खिलाफ पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया है. एक दलित बीडीसी ने आरोप लगाया है कि सपा प्रत्याशी को वोट देने के लिए एक लाख रुपये दे रहे थे. मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर मारा पीटा गया. सपा ने मंत्री की बहू को एमएलसी प्रत्याशी बनाया है.
रेप के आरोप में सजा काट रहे गायत्री प्रजापति के परिवार की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एमएलसी चुनाव में पुलिस ने एक ही दिन मंत्री के बेटे और सपा एमएलसी प्रत्याशी शिल्पा के पति के ऊपर दो थानों में मुकदमा पंजीकृत किया है. फिलहाल अभी तक अनिल प्रजापति की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली में अनिल के खिलाफ एससी-एसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. शिकायतकर्ता सादीपुर निवासी केतारनाथ पासी क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं. पुलिस ने इनकी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया है. केतारनाथ पासी का आरोप है कि सोमवार रात अनिल प्रजापति दो गाड़ियों से अपने साथियों के साथ आए थे.
केतार ने बताया कि अनिल उसको सपा से एमएलसी प्रत्याशी शिल्पा के पक्ष में वोट करने के लिए एक लाख रुपये दे रहे थे. मना करने पर उन्होंने गालियां देते हुए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी तक दे डाला. जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली में अनिल के खिलाफ एससी-एसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. शिकायतकर्ता सादीपुर निवासी केतारनाथ पासी क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं.
पुलिस ने इनकी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया है. केतारनाथ पासी का आरोप है कि सोमवार रात अनिल प्रजापति दो गाड़ियों से अपने साथियों के साथ आए थे. केतार ने बताया कि अनिल उसको सपा से एमएलसी प्रत्याशी शिल्पा के पक्ष में वोट करने के लिए एक लाख रुपये दे रहे थे. मना करने पर उन्होंने गालियां देते हुए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी भी दी. केतारनाथ का कहना है कि घटना के समय मेरे साथ अंकित सिंह और भरत कुमार सिंह मौजूद थे. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्जकर जांच शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- मऊ जिला जज ने सीएम योगी को जारी की नोटिस, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला
वहीं मंगलवार दोपहर जगदीशपुर थाने में बीजेपी प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह की तहरीर पर भी अनिल और सपा के दो पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज हुआ था. बीजेपी प्रत्याशी ने आरोप लगाया था कि सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने के लिए सपा जिला सचिव रामहेत यादव ने जगदीशपुर विधानसभा प्रभारी इजहार अहमद को फोन कर कहा था कि 20 बीडीसी और 20 प्रधान से बात कर लो. 50 लाख रुपये दिये जाएंगे. इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है.