उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी पुलिस अधीक्षक ने विभागीय जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा केस

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस हिरासत में एक आरोपी की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने पीपरपुर पुलिस और एसओजी टीम अमेठी के खिलाफ सुलतानपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था.अब पुलिस अधीक्षक ने विभागीय जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को मामला सौंप दिया है.

अमेठी में पुलिस हिरासत में एक आरोपी की मौत.

By

Published : Oct 30, 2019, 6:43 AM IST

अमेठी/सुलतानपुर:जनपद अमेठी के थाना पीपरपुर में पांच अक्टूबर को दिनदाहाड़े मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने यूको बैंक के कर्मचारियों से 26 लाख रुपये लूट लिए थे. यही नहीं कर्मचारियों के विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. लेकिन अमेठी पुलिस अभी तक हुई लूट की वारदात का खुलासा नहीं कर पाई थी.

जानकारी देती पुलिस अधीक्षक .

अमेठी पुलिस के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

मृतक साजन शुक्ला के परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर सुलतानपुर जनपद की कोतवाली नगर में पीपरपुर पुलिस और एसओजी टीम अमेठी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हो गया है. मृतक का पंचायतनामा मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हुआ है. मृतक का पोस्टमार्टम डॉक्टर के गठित पैनल और वीडियोग्राफी के तहत हुआ है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई बाहरी चोट नहीं है. अमेठी पुलिस के विभागीय जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक से जांच करायी जा रही है. जांच और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें:-अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का दो दिवसीय दौरा आज, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देश पर क्राइम ब्रांच प्रभारी,पीपरपुर थाने की पुलिस समेत एसओजी टीम अमेठी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ. कोतवाली नगर में धारा 302,392,452,504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details