उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठीः कलेक्ट्रेट में मिट्टी का तेल पीकर भाई-बहन ने की आत्मदाह की कोशिश - self destruction news

गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कुड़वार रामपुर गांव का एक परिवार सोमवार को मदद की गुहार लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा. आरोप है कि पूरा मामला सुनने के बाद भी उपजिलाधिकारी ने उनकी मदद नहीं की. इस पर भाई बहन ने कलेक्ट्रेट में ही मिट्टी का तेल पीकर खुद को आग लगाने का प्रयास किया.

जिला कलेक्ट्रेट में मिट्टी का तेल पीकर भाई बहन ने की आत्मदाह की कोशिश

By

Published : Jul 9, 2019, 12:05 AM IST

अमेठीः कलेक्ट्रेट में न्याय की गुहार लगाने आए एक परिवार के भाई बहन ने मिट्टी का तेल पी लिया. दोनों भाई बहन कलेक्ट्रेट परिसर में ही आत्मदाह का प्रयास करने लगे. इसके बाद जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी ने कोतवाली फोन कर पीड़ित परिवार के मामले में जांच के आदेश दिए. दोनों भाई बहन को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.

कलेक्ट्रेट में मिट्टी का तेल पीकर भाई बहन ने की आत्मदाह की कोशिश.

आखिर भाई-बहन ने क्यों पीया मिट्टी का तेल

⦁ गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कुड़वार रामपुर गांव का एक परिवार कलेक्ट्रेट में गुहार लगाने गया था.
⦁ अपनी ही जमीन पर शौचालय निर्मांण करा रहे परिवार पर दबंगों ने आपत्ति जाहिर की थी.
⦁ गांव के दबंग फूलचंद्र, हरिश्चंद्र, श्यामलाल ने पीड़ित के घर में घुसकर लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से परिवार को मारा पीटा था.
⦁ परिवार ने दो जुलाई को कोतवाली में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस विभाग ने एक्शन नहीं लिया.
⦁ इसी संबध में परिवार गुहार लगाने कलेक्ट्रेट गया था उपजिलाधिकारी ने मामला सुनकर परिवार को वापस कर दिया.
⦁ उपजिलाधिकारी द्वारा एक्शन न लेने कारण भाई बहन ने कलेक्ट्रेट में ही मिट्टी का तेल पीकर आत्मदाह की कोशिश की.

टॉयलेट बनाने को लेकर विवाद है. जहां पर वह टॉयलेट बना रहे हैं, वह किसी दूसरे की जगह है. इसी कारण पुलिस ने जाकर उसको रोका था और दोनों पक्षों को पकड़ कर लाई थी आज जिस तरह से उन्होने ने बताया कि उन लोगों को मारा पीटा गया है. उसकी एफआईआर दर्ज कराने के लिए संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया और एफआईआर दर्ज भी कर ली गई है. इन लोगों ने मिट्टी का तेल पी लिया था इनको मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. अब जांच रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अमित कुमार, उपजिलाधिकारी गौरीगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details