अमेठी: जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. इस हादसे में पति की मौत होने से दुल्हन बनने के महज 24 घंटे के भीतर ही पूजा का सुहाग उजड़ गया. हाथों की मेहंदी अभी फीकी भी नहीं पड़ी थी कि उसके पति की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम पसर गया.
फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूरे हिंदू मजरे सरवन निवासी राधेश्याम (24) पुत्र नन्हू की बारात 27 फरवरी को धूमधाम से फुरसतगंज क्षेत्र के ही पूरे आधार मजरे पीढ़ी में श्रीराम के घर गई थी. यहां श्रीराम की पुत्री पूजा के संग राधेश्याम का विवाह सकुशल संपन्न हुआ.
बारात वापस पूरे हिंदू पहुंची, जहां पर परिवार वालों ने बहू का रीति-रिवाज के साथ स्वागत किया. 28 फरवरी को शाम का वक्त था. ठंड के कारण रिश्तेदारों को परेशानी न हो, इसलिए राधेश्याम अपने दोस्त विंदेश के साथ फुरसतगंज कस्बे की तरफ बाइक से गद्दे और रजाई लाने के लिए निकला.