अमेठीः जिले के जामो थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक घर में अचानक विस्फोट होने से दो मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. वहीं, विस्फोट की आवाज से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर में अन्य लोग मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि जिसके घर में विस्फोट हुआ वह बारूद विक्रेता है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें, कि जामो थाना क्षेत्र के दखिनवार गांव में निवासी अकबाल हुसैन सुत पुदई खां के घर अचानक विस्फोट हो गया. हादसे में अकबाल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए जगदीशपुर कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि अकबाल के घर में आतिश बाजी के गोले बनाने का व्यवसाय होता है. फिलहाल हादसे की साफ वजह सामने नहीं आई है. हादसे के समय परिवार के लोग बाहर बैठे थे. लिहाजा अन्य लोग हादसे का शिकार होते-होते बच गए.