उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में विस्फोट होने से धराशाई हुआ दो मंजिला मकान, एक युवक झुलसा - थाना अध्यक्ष शिवाकांत पांडे

अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में अचानक एक मकान में विस्फोट हो गया. विस्फोट होने से दो मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.

etv bharat
अमेठी में विस्फोट

By

Published : Jul 30, 2022, 10:40 PM IST

अमेठीः जिले के जामो थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक घर में अचानक विस्फोट होने से दो मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. वहीं, विस्फोट की आवाज से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर में अन्य लोग मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि जिसके घर में विस्फोट हुआ वह बारूद विक्रेता है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें, कि जामो थाना क्षेत्र के दखिनवार गांव में निवासी अकबाल हुसैन सुत पुदई खां के घर अचानक विस्फोट हो गया. हादसे में अकबाल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए जगदीशपुर कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि अकबाल के घर में आतिश बाजी के गोले बनाने का व्यवसाय होता है. फिलहाल हादसे की साफ वजह सामने नहीं आई है. हादसे के समय परिवार के लोग बाहर बैठे थे. लिहाजा अन्य लोग हादसे का शिकार होते-होते बच गए.

पढ़ेंः मथुरा: पोस्ट ऑफिस में स्कैन के दौरान विस्फोट, शीशे टूटे

जामो थाना अध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया विस्फोट सिलेंडर फटने की चलते प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच के बाद ही विस्फोट की वजह पता चल पाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details