अमेठी:एक तरफ जहां प्रदेश की भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण की दावे कर रही है. वहीं, जिले में भाजपा के ही कार्यकर्ता महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर रहे हैं. दरअसल, जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से कुछ महिलाएं पानी की समस्या को लेकर मिलने पहुंची थी. आरोप है कि इसी दौरान जायस नगरपालिका अध्यक्ष और उनके बेटे ने महिलाओं के साथ मारपीट की. हालांकि यह घटना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले का है.
जिले के जायस कस्बे में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी कई परियोजनाओं का लोकार्पण करने वाली थी. इसकी सूचना पाकर क्षेत्र के वॉर्ड नंबर 9 की महिलाएं पानी का डिब्बा लेकर पानी की किल्लत की शिकायत करने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गईं. अभी स्मृति ईरानी पहुंची भी नहीं थी कि जायस नगर पालिकाध्यक्ष महेश सोनकर और उनका बेटा भानू सोनकर महिलाओं के पास पहुंचे और अभद्रता करने लगे. गहमा गहमी के बीच बात आगे बढ़ गई. आरोप है कि दोनों ने महिलाओं से मारापीट भी की. फिलहाल पुलिस ने बीच में आकर बीच-बचाव किया तब जाकर मामला शांत हुआ.
इसे भी पढ़ें-यूपी विधानसभा के 45 विधायकों पर आपराधिक आरोप, ADR ने जारी की रिपोर्ट