उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद सीमा द्विवेदी बोलीं, पीएम मोदी का व्यक्तित्व किसी शब्द में नहीं पिरोया जा सकता - amethi latest news

अमेठी में बीजेपी राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी एक संगोष्ठी को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की के कृतित्व और व्यक्तित्व की जमकर प्रशंसा की.

etv bharat
राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी

By

Published : Aug 25, 2022, 8:54 PM IST

अमेठीःबीजेपी राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी गुरुवार को अमेठी पहुंची. यहां उन्होंने गौरीगंज स्थित गुरुकुल ज्ञान एकेडमी में प्रधानमंत्री मोदी पर आधारित लिखित पुस्तक मोदी@20 पर एक संगोष्ठी को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की खुलकर प्रशंसा की. राज्यसभा सांसद सीमा ने कहा कि देश के लिए आज बहुत ही सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री आम लोगों के लिए 24 घंटे काम करते हैं. मोदी आम जनता के प्रधानमंत्री हैं, इसीलिए भारत सरकार की योजनाएं आम लोगों तक पहुंच रही हैं.

राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व बहुत ही अद्भुत है. उन्होंने कहा कि 'मैं राज्यसभा की सांसद हूं, जब संसद चलती है तो मैं मोदी जी को देखती हूं. उनका जो अनुशासन, उनकी जो कर्तव्य परायणता और उनका जो व्यक्तित्व है वह अलग ही दिखता है.' उन्होंने कहा कि आज देश के लिए पीएम मोदी 18 से 20 घंटे या कह सकते हैं कि 24 घंटे काम करते हैं. कार्यालय का कार्य बिना छुट्टी लिए प्रतिदिन का प्रतिदिन ही निपटा देते हैं. वह देश के दौरे पर रहे तो वह हवाई जहाज में ही कार्यालय का काम निपटाते हैं.'

पढ़ेंः खत्म हुआ इंतजार, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह बने उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष

राज्यसभा सांसद सीमा ने कहा कि 'पीएम मोदी के व्यक्तित्व को किसी किताब में किसी शब्द में नहीं पिरोया जा सकता है. पीएम मोदी ने गांव में रहकरचूल्हा फूंकने वाली गरीब महिलाओं की समस्या का अहसास किया. इन सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उज्जवला गैस कनेक्शन की योजना लाए और उसकी व्यापकता नीचे तक पहुंचाने का कार्य किया. इस प्रकार से मोदी पर बोलने के लिए कई वर्षों का समय लग जाएगा फिर भी उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को पूरा नहीं बताया जा सकता है.'

पढ़ेंः तीन मामलों में पूर्व विधायक अजय राय को जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details