अमेठीःबीजेपी राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी गुरुवार को अमेठी पहुंची. यहां उन्होंने गौरीगंज स्थित गुरुकुल ज्ञान एकेडमी में प्रधानमंत्री मोदी पर आधारित लिखित पुस्तक मोदी@20 पर एक संगोष्ठी को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की खुलकर प्रशंसा की. राज्यसभा सांसद सीमा ने कहा कि देश के लिए आज बहुत ही सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री आम लोगों के लिए 24 घंटे काम करते हैं. मोदी आम जनता के प्रधानमंत्री हैं, इसीलिए भारत सरकार की योजनाएं आम लोगों तक पहुंच रही हैं.
राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व बहुत ही अद्भुत है. उन्होंने कहा कि 'मैं राज्यसभा की सांसद हूं, जब संसद चलती है तो मैं मोदी जी को देखती हूं. उनका जो अनुशासन, उनकी जो कर्तव्य परायणता और उनका जो व्यक्तित्व है वह अलग ही दिखता है.' उन्होंने कहा कि आज देश के लिए पीएम मोदी 18 से 20 घंटे या कह सकते हैं कि 24 घंटे काम करते हैं. कार्यालय का कार्य बिना छुट्टी लिए प्रतिदिन का प्रतिदिन ही निपटा देते हैं. वह देश के दौरे पर रहे तो वह हवाई जहाज में ही कार्यालय का काम निपटाते हैं.'