उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता विजय विक्रम सिंह बोले, बोफोर्स की दलाली करने वाले कभी नहीं चाहेंगे अग्निपथ योजना लागू हो - Agneepath Scheme

अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध को लेकर बीजेपी नेता विजय विक्रम सिंह ने कहा कि बोफोर्स की दलाली करने वाले कभी नहीं चाहेंगे कि अग्निपथ योजना लागू हो.

Etv bharat
बीजेपी नेता विजय विक्रम सिंह बोले, बोफोर्स की दलाली करने वाले कभी नहीं चाहेंगे अग्निपथ योजना लागू हो

By

Published : Jun 19, 2022, 4:23 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 4:47 PM IST

अमेठीः बीजेपी नेता विजय विक्रम सिंह ने रविवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध को लेकर कहा कि बोफोर्स की दलाली करने वाले कभी नहीं चाहेंगे कि अग्निपथ योजना लागू हो.

जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दखिनवारा में आयोजित मेले का शुभारंभ करने आए पूर्वांचल बोर्ड के सदस्य ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस शासनकाल में देश की सीमाएं असुरक्षित थीं. वे अग्निपथ योजना को क्या महत्व देंगे.

यह बोले बीजेपी नेता विजय विक्रम सिंह.

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के बयान जब तक अग्निपथ योजना वापस नहीं होती तब तक कांग्रेस का सत्याग्रह जारी रहेगा को लेकर भी उन्होंने कहा कि इमरान जैसे लोग देश का हित नहीं चाहते हैं. अग्निपथ योजना युवाओं और राष्ट्र निर्माण के लिए जरूरी है. युवा अग्निवीर बनकर देश की सेवा करेंगे. कहा कि इस योजना को देश और युवाओं का समर्थन मिल रहा है. वहीं, मेले में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे. पात्र लोगों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड फार्म भरवाए गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 19, 2022, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details