अमेठी : केंद्रीय कपड़ा मंत्री और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने आज तिलोई विधानसभा में आयोजित विजय संकल्प भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन में हिस्सा लिया. यहां भाजपा के कार्यकर्ताओं के ने फूलों के हार पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के गोद लिए गांव का उदाहरण देते हुए कहा कि राहुल गांधी से जब एक गांव नहीं संभलता तो पूरा अमेठी कैसे संभालेगा.
राहुल से जब एक गांव नहीं संभलता तो पूरी अमेठी कैसे संभालेंगे : स्मृति ईरानी - अमेठी न्यूज
यूपी के अमेठी जिले में केन्द्रीय कपड़ा मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल के गोद लिए गांव को लेकर कहा कि जब राहुल से एक गांव नहीं संभला तो पूरी अमेठी कैसे संभालेंगे. स्मृति ईरानी यहां आयोजित भाजपा पिछड़ा वर्ग मौर्चा के सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची थी.
स्मृति ईरानी बीते दो दिनों से अमेठी में है और लगातार चुनावी बैठकों और कार्यक्रमों में भाग ले रही हैं. सियासी हनक के लिए अमेठी की सीट भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है. दोनों पार्टियां इस सीट को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
वहीं भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी ने जिस गांव को गोद लिया है उस गांव के बारे में उसी गांव के प्रधान जितेंद्र यादव की जुबानी सुने तो दिल थर्रा जाएगा. गांव के प्रधान जितेंद्र यादव ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन पकड़ लिया.