उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को खून से लिखा पत्र, रोते हुए की ये मांग - Letter written in blood to Smriti Irani

अमेठी में भ्रष्टाचार रोकने के लिए बीजेपी नेता ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) को पत्र लिखा है. नेता ने कहा कि सपा से भाजपा आए नेता क्षेत्र सरकारी धन को लूट रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

By

Published : Jul 21, 2023, 5:39 PM IST

बीडीसी भूपेंद्र मिश्र.

अमेठीःकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के क्षेत्र में भ्रष्टाचार रोकने के लिए शुक्रवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खून से स्मृति ईरानी को पत्र लिखा. बीडीसी भूपेंद्र मिश्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी समर्थित ब्लॉक प्रमुख का प्रतिनिधि सरकारी धन को लूट रहा है. वह कहता है कि स्मृति ईरानी का हमने घर बनवाया है. इसके पूर्व भी बीडीसी सदस्यों भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान भूपेंद्र मिश्र के आंसू भी छलक गए.

दरअसल, अमेठी क्षेत्र पंचायत कार्यालय में बीडीसी सदस्यों ने भूपेंद्र मिश्र के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. इस दौरान भूपेंद्र मिश्र ने पूर्व ब्लाक प्रमुख घनश्याम चौरसिया पर गंभीर आरोप लगाए है. भूपेंद्र मिश्र ने कहा कि घनश्याम चौरसिया ने सपा पार्टी से आकर बीजेपी ज्वाइन किया. अमेठी ब्लॉक प्रमुख को अगवा कर सरकारी योजनाओं और धन का लूट कर रहे हैं. वह बिना काम करवाए ही सरकारी धन की लूट कर रहे हैं. वहीं, ब्लाक प्रमुख मंजू मौर्य कभी भी ब्लॉक कार्यालय नहीं आती है. उनका सारा काम घनश्याम चौरसिया करते है. भूपेंद्र मिश्र मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि वो पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं.

भूपेंद्र मिश्र ने आगे कहा, 'सपा से आया हुआ एक व्यक्ति पार्टी की छवि धूमिल कर रहा है, जब हम लोग कोई काम या शिकायत लेकर जाते हैं, वह कहता है कि उसने स्मृति ईरानी का घर बनवाया है.' यही नहीं वह यह भी कहते हैं, उनकी विजय गुप्ता से हमारी बात हो गई है. मेरा कोई कुछ भी नहीं कर पायेगा. पूर्व प्रमुख सपा के एजेंट है. स्मृति ईरानी की छवि धूमिल करने के लिए एक साजिश के तहत यह सब कर रहे हैं. जिला प्रशासन भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है'. भ्रष्टाचार से आहत हो कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अपने खून से चिट्ठी लिखी है.

ये भी पढ़ेंःलोकसभा में अतीक अहमद को दी गयी श्रद्धांजलि, क्या यूपी विधानसभा में भी रखा जाएगा मौन?

ABOUT THE AUTHOR

...view details