अमेठीः पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी में परिवार और वंशवाद नहीं है. उन्होंने कहा आप सभी लोगों ने यूपी में योगी सरकार को देखा है. उन्होंने पूर्व की अखिलेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिसके शासनकाल में पुलिस ने कभी मंत्री की भैंस खोजी हो, वो क्या शासन चलायेगा. जबकि योगी सरकार में पुलिस ने अपराधियों को खोजकर उनके सही स्थान पर पहुंचाया है.
डॉक्टर सिंह ने कहा कि मैं बीच में थोडा दूर भले रहा, पर मैं अमेठी से दूर कभी नहीं रहा. अमेठी तो हमेशा हमारी सांसों में रहती है. अमेठी मेरा घर है, परिवार है. इससे तो दूर रह ही नही सकता हूं. आप सब से जो प्यार सम्मान मिलता है, उसे कैसे भूल सकता हूं. मैंने तो हमेशा अपने को अमेठी का सेवक माना है. कभी मैं अपने को राजा नहीं समझा. राजपरिवार को हजार वर्ष से अधिक अमेठी की सेवा करते बीत गये हैं, हमारे पूर्वजों ने जो किया आज उसी को मैं आगे बढा रहा हूं.
डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि जब मैं यूपी की सरकार मे था, तब दस हजार युवाओं को नौकरी दिलायी थी. उसको अबकी बार 40 हजार पहुंचा दूंगा. उसका कारण है 40 साल का अनुभव मुझे पता है, नौकरी कहां से निकलती और कैसे मिलती है.
डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि हमने पूरी ईमानदारी से अमेठी की सेवा किया, सबका काम किया. कोई नहीं कह सकता है कि हमने किसी की मदद करने के लिए उससे पैसा लिया या उसकी चाय पी है. 1950 में जब रियासते खत्म हुईं, तब ददन साहब ने कहा था कि जमीदारी खत्म हुई है अमेठी के प्रति मेरी जिम्मेदारी नहीं. अमेठी की सेवा और अमेठी की जिम्मेदारी हमारा धर्म है. उसी परंपरा को हम सब आगे बढाते आ रहे हैं.