अमेठी : प्रियंका गांधी की तस्वीर वाली टीशर्ट पहन कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मिलने पहुंचे वृद्ध को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में घमासान मच गया है. स्मृति ईरानी के ट्वीट का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने उनकी सोच पर सवाल खड़े किए हैं. तस्वीर को डिलीट करने की सलाह दी है. दीपक सिंह ने प्रियंका गांधी की टीशर्ट वाले व्यक्ति को आम आदमी बताते हुए बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि फोटो वाला किसी पार्टी का नेता नहीं है. वह अपनी वेदना लेकर अपनी सांसद के पास गया होगा. उसका मजाक बना दिया गया.
कांग्रेस का गढ़ रहे अमेठी में आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. गांधी परिवार की कर्मस्थली रहने के चलते अमेठी संसदीय क्षेत्र देश व दुनिया में चर्चा का विषय बना रहता है. विगत चुनाव में राहुल गांधी को चुनाव हरा कर बीजेपी की स्मृति ईरानी ने अमेठी से शानदार जीत दर्ज की थी. इसके एवज में बीजेपी ने स्मृति ईरानी को मंत्री बनाया. अब एक बार अमेठी सुर्खियों में है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जन संवाद कार्यक्रम के तहत गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहीं हैं. चौपाल में आने वाले लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान कराने का प्रयास कर रहीं हैं.