उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी की तस्वीर लगी टीशर्ट पहन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मिलने पहुंचा था बुजुर्ग, सियासत शुरू - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की चौपाल

अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की चौपाल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की तस्वीर छपी टीशर्ट पहनकर एक बुजुर्ग शिकायत लेकर पहुंचा था. बुजुर्ग की तस्वीर को शेयर कर केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया था.

अमेठी
अमेठी

By

Published : Jun 10, 2023, 8:24 PM IST

अमेठी : प्रियंका गांधी की तस्वीर वाली टीशर्ट पहन कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मिलने पहुंचे वृद्ध को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में घमासान मच गया है. स्मृति ईरानी के ट्वीट का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने उनकी सोच पर सवाल खड़े किए हैं. तस्वीर को डिलीट करने की सलाह दी है. दीपक सिंह ने प्रियंका गांधी की टीशर्ट वाले व्यक्ति को आम आदमी बताते हुए बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि फोटो वाला किसी पार्टी का नेता नहीं है. वह अपनी वेदना लेकर अपनी सांसद के पास गया होगा. उसका मजाक बना दिया गया.

कांग्रेस का गढ़ रहे अमेठी में आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. गांधी परिवार की कर्मस्थली रहने के चलते अमेठी संसदीय क्षेत्र देश व दुनिया में चर्चा का विषय बना रहता है. विगत चुनाव में राहुल गांधी को चुनाव हरा कर बीजेपी की स्मृति ईरानी ने अमेठी से शानदार जीत दर्ज की थी. इसके एवज में बीजेपी ने स्मृति ईरानी को मंत्री बनाया. अब एक बार अमेठी सुर्खियों में है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जन संवाद कार्यक्रम के तहत गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहीं हैं. चौपाल में आने वाले लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान कराने का प्रयास कर रहीं हैं.

इसी बीच शुक्रवार को एक चौपाल में एक व्यक्ति कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की तस्वीर छपी टीशर्ट पहन कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पास पहुंच गया. केंद्रीय मंत्री ने उस व्यक्ति की समस्या सुनी. इसके बाद स्मृति ईरानी ने उसकी फोटो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा. ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 'ये है मोहब्बत …जब काम उनसे ना बने और हम तक पहुंचे क्योंकि वे भी जानते हैं कि हमने की है'. इस पर कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने जवाब देते हुए लिखा कि मेरे पास अमेठी के भाजपा नेताओं की ऐसी बहुत सारी फोटो हैं, लेकिन वह सब हमारे अपने हैं, आते-जाते रहते हैं, उनका फोटो अथवा मदद के रिकॉर्ड जारी कर चरित्र हनन सामाजिकता के विपरीत छोटी मानसिकता का संकेत है. स्मृति जी इस तस्वीर को डिलीट कर दीजिए.

यह भी पढ़ें :मोहब्बत की दुकान खोलने पर भड़कीं स्मृति ईरानी, कहा- कांग्रेस राजनीति नहीं, व्यवसाय कर रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details