अमेठी: कोरोना महामारी के शुरुआत से सरकार इसको रोकने के लिए हर सम्भव कदम उठा रही है. सरकारी और निजी संगठनों से लेकर सामाजिक संगठन तक सभी इसको मात देने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ खड़े हैं. इसी कड़ी में बीएचईएल की जगदीशपुर ईकाई ने एक स्वाचालित मशीन बनाई है, जो सैनिटाइजर के छिड़काव के लिए काफी उपयुक्त है.
15 मीटर व्यास में फव्वारे के रूप में करती है छिड़काव
बीएचईएल के वरिष्ठ अपर महाप्रबंधक पार्थ सारथी गौड़ा ने बताया कि मशीन की क्षमता 10 मीटर की है, और व्यास में 15 मीटर की दूरी में फव्वारे के रूप में छिड़काव कर सकती है.