अमेठी:कोतवाली क्षेत्र के लोनियापुर प्राइमरी स्कूल के पास अज्ञात हमलावरों ने भारतीय किसान यूनियन नेता प्रमोद मिश्रा पर तमंचे से हमला कर दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोग किसान नेता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर कर दिया, उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
अमेठीः भारतीय किसान यूनियन के नेता की गोली मारकर हत्या - bhartiya kisan union leader pramod mishra
यूपी के अमेठी में अज्ञात हमलावरों ने भारतीय किसान यूनियन नेता प्रमोद मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रमोद मिश्रा बाजार से घर जा रहे थे तभी अज्ञात हमलावरों ने हमला कर घायल कर दिया. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
![अमेठीः भारतीय किसान यूनियन के नेता की गोली मारकर हत्या amethi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7229856-thumbnail-3x2-image.jpg)
भारतीय किसान यूनियन नेता की गोली मारकर हत्या.
जानकारी के अनुसार किसान नेता प्रमोद मिश्रा बाजार से अपने घर जा रहे थे. तभी अज्ञात हमलावरों ने पीछे से गोली मारकर उनको लहुलुहान कर दिया था. जिला अस्पताल ले जाते समय उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौत की खबर सुनते ही उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई.