अमेठीः अमेठी नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी ने चौथी बार जीत हासिल की है. भारी मतों से जीत मिलने के बाद अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता उद्योगपति राजेश मसाला ने रविवार को कहा कि अमेठी की देवतुल्य जनता ने जो भरोसा जताया है, उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा. अमेठी को सजाने संवारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमेठी की लोकप्रिय सांसद स्मृति ईरानी के नेतृत्व में तेजी से विकास हुआ है. योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचा है. इसी का नतीजा है कि मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर अपना भरोसा जताया है.
उद्योगपति राजेश मसाला ने कहा कि उनकी पत्नी चंद्रमा देवी पिछले 15 वर्षों तक अमेठी नगर पंचायत की अध्यक्ष रहीं. उन्होंने पूरी ईमानदारी से अमेठी को विकास के पथ पर ले जाने का काम किया. बिजली का काम हो, पेयजल का काम हो, पानी निकासी हो, सड़क हो या सफाई हो हर क्षेत्र में उन्होंने पूरी ईमानदारी से काम किया है. हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि रही हमने कहीं भी भ्रष्टाचार नहीं होने दिया हमने अमेठी की जमीन को बिकने नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि 'देवतुल्य मतदाताओं ने चंद्रमा देवी के द्वारा किए गए विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अंजू कसौधन को जिताया है. भाजपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है मैं विश्वास दिलाता हूं. अमेठी को सजाने और संवारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. यह जीत दूरगामी परिणामों को समेटे हुए अमेठी के भलमनसाहत की जीत है. अमेठी के देवतुल्य मतदाताओं की जीत है यह विकास की जीत है. मैं बारंबार अमेठी के मतदाताओं को प्रणाम करता हूं वंदन करता हूं'.