उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में दलित सफाई कर्मी की पिटाई, स्मृति ईरानी के करीबी बीजेपी नेता के खिलाफ केस दर्ज - amethi MP Smriti Irani

अमेठी में दलित सफाई कर्मी की पिटाई का मामला तूल पकड़ रहा है. सोमवार को पुलिस ने इस मामले में अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के करीबी बीजेपी नेता सुधांशु शुक्ला पर केस दर्ज कर लिया. वहीं, पार्टी ने युवा मोर्चा के दो पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया.

Etv Bharat
अमेठी में दलित सफाई कर्मी की पिटाईः

By

Published : Sep 27, 2022, 10:40 AM IST

अमेठीःजिले मेंबीजेपी नेता द्वारा दलित सफाई कर्मी के पिटाई का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को सड़क जाम करने व भारी विरोध के बाद अमेठी थाने में बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने उन पर हरिजन एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया. इसके बाद अमेठी बीजेपी में हड़कंप मच गया. भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने दो पदाधिकारियों को अनुशासन हीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया. इसके बाद जिला अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग की. वहीं, पुलिस ने इस मामले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी देते बीजेपी जिला अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी

जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम स्मृति ईरानी के करीबी बीजेपी नेता सुधांशु शुक्ला पर एक दलित सफाई कर्मचारी की पिटाई का आरोप लगा. दलित का आरोप है कि सुधांशु शुक्ला ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. वारदात के समय वह दुर्गा पूजा की होर्डिंग लगा रहा था. थाने में इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने राजनीतिक मामला होने के चलते भी फूंक-फूंक कर कदम रखना शुरू किया.

सुबह तक मामले में कोई कर्रवाई न होता देख सफाई कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते ये सड़क पर उतर आये. प्रदर्शनकारी बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए. प्रशासन को इसकी सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अमेठी ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया.

इस मामले में पीड़ित दलित की तहरीर पर सोमवार को बीजेपी नेता सुधांशु शुक्ला और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न और गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं, बीजेपी नेता सुधांशु शुक्ला की तहरीर पर 16 नामजद में पांच अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया. बीजेपी के जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होने के बाद युवा मोर्चा के दो नेताओं को निष्कासित कर दिया गया. जिला अध्यक्ष विषुव मिश्र ने पत्र जारी कर पर भाजयुमो के जिला महामंत्री महेश सोनी और नगर अध्यक्ष कमल अग्रहरि को पार्टी से निष्कासित कर दिया.

भाजयुमो जिला अध्यक्ष द्वारा निष्कासन पत्र जारी होने के बाद बीजेपी जिला अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी ने भी पीएम मोदी के अपमान का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अमेठी शहर के अम्बेडकर तिराहे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्मृति इरानी की होर्डिंग को नगर पंचायत अमेठी के ठेकेदार के द्वारा काटकर अपमान की कोशिश हुई है. भारतीय जनता पार्टी व अमेठी का जनता ये कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी.

उन्होंने कहा कि यह घटना एक सोची समझी रणनीति के तहत उस समय अंजाम दी गई है. जब पूरा देश प्रधानमंत्री के सम्मान में उनके जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहा है. ऐसे समय में अमेठी नगर पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री व स्मृति इरानी की होर्डिंग फाड़े जाने की घटना की भारतीय जनता पार्टी अमेठी कड़े शब्दों में निंदा करती है. घटना के बाद जिस तरह से कुछ लोग राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं. वह और भी निंदनीय है. भारतीय जनता पार्टी अमेठी पुलिस से पूरे मामले की जांच कर नगर पंचायत के दोषी ठेकेदार के साथ ही इस घटना की साजिश में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करती है.

पार्टी से निष्कासित युवा मोर्चा के दोनो पदाधिकारी महेश सोनी और कमल अग्रहरि जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि के करीबी बताया जा रहे है. वो राजेश मसाला के नाम से प्रसिद्ध कारोबारी भी है. युवा मोर्चा के महामंत्री महेश सोनी नगर पंचायत में ठेकेदारी भी करते है और महेश सोनी के ऊपर ही पीएम की होर्डिंग फड़वाने का आरोप है. इसके बाद अमेठी भाजपा ने उनको निष्कासित कर दिया.

ये भी पढ़ेंःकौन है भाजपा में घर का भेदी विधायक, जो वीडियो कर रहा है वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details